श्रावस्ती नासिरगंज में वैक्सीनेशन टीकाकरण किया गया जिसमें नासिरगंज के वाशियों ने बढचढकर वैक्सीनेशन का टीकाकरण करवाया, प्रथम डोज की भी कतार अधिकतम देखी गयी है, कुछ भ्रमक के कारण वैक्सीनेशन की डोज से वंचित ग्रामीणो ने भी वैक्सीनेशन की पहली डोज प्राप्त की, इस कार्य में एनम के साथ साथ आशाओ की भूमिका अहेम देखी गयी है,नासिरगंज के वाशियों का तो कहना है कि आशा व एनम के मेहनतो का नतीज ये कतार है वरना लोग तो गफलत का हिकार हो ही गये थे आशा के द्वारा घर घर जाकर व खुद की जिम्मेंदारी बताते हुये लोगो को वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया और आज उसका नतीजा साफ साफ देखा जा सकता है कि वैक्सीनेशन डोज के लिए कतार को
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






