Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, February 17, 2025 7:34:25 AM

वीडियो देखें

कोटेदार को फर्जी बदनाम करने पर तुले है कुछ चन्द ग्रामीण

कोटेदार को फर्जी बदनाम करने पर तुले है कुछ चन्द ग्रामीण
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जिबराइल खान की रिपोर्ट

पुष्टी के दौरान ग्रामीणो ने बोरी लेने के षडयंत्र में कोटेदार पर लगाये गंभीर अरोप

बहराइच (रिसिया) जनपद बहराइच विकासखंड रिसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपराहवा में लगभग दो तीन दिन से कुछ षडयंत्रकारी ग्रामीणो ने षडयंत्र कर कोटेदार को फर्जी फसाने का काम कर रहे हैं वायरल बीडियो व समाचार में ये बताया जा रहा हैं की कम खाद्यान्न का वितरण स्वयं कोटेदार ने स्वीकार किया है जबकि उस बयान में कोटेदार का कोई बयान है भी नही, कुछ ग्रामीणो द्वारा यह भी बताया गया है कि, कोटेदार द्वारा चार किलो का वितरण किया जा रहा है जिसमें कुछ ग्रामीण भी शामिल है किन्तु उस वीडियो की पडताल जब ग्रामीण के बीच जाकर की गयी तो उसमें किसी भी प्रकार की सच्चाई नही दिखी, पूरे गांव में लगभग चार स्थानो पर लोगो से बातचीत की गयी परन्तु कहीं पर भी चार किलो वितरण का पुष्टी नही हुयी काफी ग्रामीणो से बात करने के दौरान निष्कर्ष मात्र एक बोरी चावल व एक बोरी गेंहूँ का निकलकर सामने आ रहा है- इस बिषय में जब कोटेदार से वार्ता के दौरान बताया गया की सोशल मीडिया व समाचार में मेरा नाम लेकर मेरे द्वारा बयान देने की बात को बताया गया है जबकि उस वीडियो में दूर दूर तक मेरी तस्वीर कहीं है भी नही, और न तो मेरे तरफ से किसी भी प्रकार का कोई बयान लिया गया है मात्र मेरा नाम फर्जी दिखा कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, कोटेदार ने यह भी कहा की मेरे द्वारा वितरण की प्रक्रिया है आप ग्रामीणो से जानकारी प्राप्त कर सकते है कोटेदार के कथनानुसार जब ग्रामीणो से बयान लिया गया तो ग्रामीणो ने चार किलो वितरण का ज़िक्र भी नही किया बस यही कहते रहे की कोटेदार में कोई कमी नही है कमी तो बोरा पाने वालो में दिख रहा है, ग्रामीणो ने यह भी बताया कि कोटेदार के पास खाद्यान्न की दुकान आये हुये लगभग पांच वर्ष हो गया है पर अभी तक किसी भी प्रकार कोई विवाद नही हुआ, किन्तु इलेक्शन होने के पश्चात ही विवाद होना शुरू हो गया है इस संबंध में वर्जन ग्रामीण की संख्या अन्तोदय कार्डधारक =बिट्टी पत्नी मौला,हजरातुल पत्नी पेषकार, पवारा पत्नी रफीक, रेशमा पत्नी वकील, नसीबन पत्नी हनीफ खान, ताजरून पत्नी भरोसे, जमीश पत्नी जिलेदार, बाबादाई पत्नी कादिर, नाजरून पत्नी सहजाद, खातरा पत्नी, गोबरे,हसीना पत्नी समीम, साजदा पत्नी जब्बार,फरेन्दा पत्नी सलीम,जतीजा पत्नीमोईनुद्दीन, हसीना पत्नी मुसीबत,

पात्रगृहस्ती कार्डधारक
नसीबन पत्नी तालिब,नूरर्मान, जाहिर, कलीमा पत्नी कनौ, नसरीन पत्नी याकूब, साकिरा पत्नी अय्यूब, हसरातुन पत्नी इनायत ,जन्नातुल पत्नी निजामुद्दीन, नूरजहां पत्नी हासिर, नगीना पत्नी तैय्यब, नूरूलनिशा पत्नी बुद्ध, अशीया गोली, बर्शारूल पत्नी रियाजत, शाकिरा पत्नी असलम, इसरत पत्नी अजीम,बिट्टी पत्नी नफीस, नगीश पत्नी रौनक अली,शहीदा पत्नी अलीहसन,हसरत जहाँ पत्नी नसीम, जनतूला पत्नी अनीस, नजीराबानो पत्नी साबिर, अमीरूल पत्नी बराती, रमजाना पत्नी पीर खां, इत्ययादि लोग मौजूद रहे

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *