बहराइच : जिला अस्पताल चौराहा पर स्थित शंकर बेकरी की दुकान पर बेचा जाता है सड़ा हुआ कई दिनों का रखा केक।
बहराइच नगर क्षेत्र में नामचीन दुकानों पर खुलेआम बिक रहे हैं सडे खाद्य पदार्थ खाद विभाग के संरक्षण में बिकते हैं ऐसे कई और खाद्य पदार्थ बिक रहे खाद्य पदार्थों की पैकिंग पर ना फार्म का अता पता न तारीख का ठिकाना ना मूल्य।
फूटहा निवासी उपभोक्ता प्रदीप गुप्ता के हाथ बेचा गया कई दिनों का रखा हुआ सडा केक
उपभोक्ता द्वारा सड़े हुए केक की शिकायत करने पर शंकर बेकरी ने नौकरों को बताया गैर जिम्मेदार
प्रतिदिन प्रयोग होने वाली खाद्य सामग्री पर शंकर बेकरी ने नहीं ली अपनी कोई जिम्मेदारी इतने बड़े अपराध को शंकर बेकरी ने किया नजरअंदाज नौकरों के माथे पर सड़े हुए माल बिक्री की मढ दी जिम्मेदारी
इतनी बड़ी घटना को सॉरी सॉरी बोल कर घटना पर डाल रहा पर्दा बहराइच नगर के मुख्य चौराहों पर है शंकर बेकरी की बड़ी बड़ी दुकाने खाद विभाग के संरक्षण में नामचीन दुकानों पर चल रहे हैं यह गोरखधंधा इधर उधर की छापेमारी कर इतिश्री कर लेता है खाद्य विभाग खाद्य विभाग बिना नाम पते की पैकिंग में तमाम ऐसे खाद्य वस्तुएं खुलेआम बिक्री पर हैं मौन
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






