जनपद बहराइच
दो बार फिंगरप्रिंट लगवाने के बाद और एक ही बार राशन वितरण करता है कोटेदार
जहां माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश का कोई भी परिवार भूखा ना सोए वही यह भ्रष्ट कोटेदार उत्तर प्रदेश के कई घर के चूल्हे नहीं जलने देते हैं
वहीं ग्रामीणों का आरोप है का आरोप यह भी है कि कोटेदार अमरनाथ नशे में राशन वितरण करते हैं
जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी बहराइच से बात की गई उनके द्वारा बताया गया सप्लाई स्पेक्टर विमल गुप्ता को जांच के लिए अग्रेषित किया गया है कोटेदार को दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी
जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी बहराइच से बात की गई उनके द्वारा बताया गया सप्लाई स्पेक्टर विमल गुप्ता को जांच के लिए अग्रेषित किया गया है कोटेदार को दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी
जब इस संबंध में पत्रकारों ने बात की तो पत्रकारों से कहा जाता है जो करना है कर लो जो उखाड़ना है उखाड़ लो
सप्लाई स्पेक्टर ने जांच किया अभी तक कोई उचित आदेश नहीं दिया है आखिरकार इस प्रकार के कोटेदार किसकी शह पर ग्रामीणों को और पत्रकारों को धमकी देने का कार्य कर रहा है किस की सरपरस्ती में यह कोटे का संचालन कर रहा है आखिरकार अभी तक बात को समझा नहीं जा सका है कि अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेने की के बजाय कोई बात नहीं कह रहे हैं चुप बैठे हुए हैं इससे खबरें कई अन्य पेपरों में प्रकाशित हो चुकी हैं इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ग्रामीणों की मांग है की कोटे को निरस्त किया जाए कोटे का चुनाव फिर से कराया जाए और ग्रामीणों को अधिकार दिया जाए कि वह भ्रष्ट कोटेदार से निजात पाएं अब आगे देखते हैं खबर के माध्यम से उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं इस पर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






