बहराइच यूपी दबंगों द्वारा गांव का रास्ता बंद किए जाने तथा महिलाओं पर गाली गलौज करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीएम एसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर रास्ता खुलवाने व दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है
पीड़ित श्री राम, मनोरथ, माधव, उदय राज ,लोटन, मुन्नीजर, कृपाराम, संभर ,आदि फूल गेंदा पत्नी रामसेवक, की बहू और पोती शाम को 7:00 बजे दुकान पर पर गई थी रास्ते में दबंगों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की गई पीड़ित द्वारा मना करने पर दबंग घर पर गाली गलौज की तथा मारपीट की पीड़ित रामसेवक पुत्र पलटू निवासी आर्रई खुर्द खैराबाजार पुलिस चौकी बढ़नापुर कोतवाली देहात निवासी ने स्थानीय पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






