बहराइच : जी हां रायपुर चौराहे पर 12 व 13 वर्षों से जन सेवा केंद्र वीरेंद्र कुमार पाठक चला रहे थे उस जन सेवा केंद्र का ताला तोड़कर बबलू दीक्षित सन ऑफ राम उदित दीक्षित व भानु नीरज शुभम व आदि लोगों ने दबंगई कर सारा सामान फेंक दिया और दो आदत प्रिंटर एक इनवाइटर 3 आदत लैपटॉप आधार मशीन और जन सेवा केंद्र में रखे जरूरी कागजात व लाखों का सामान गायब है दिनांक 29 11: 2021 को उपरोक्त मामले की जानकारी 112 नंबर पर फोन करके जानकारी भी दे दिया गया था इसके बावजूद उपरोक्त दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते घूम रहे हैं जन सेवा केंद्र में रखा लाखों का सामान गायब कर दिए हैं इस प्रकरण के संबंध में थाना खैरी घाट में प्रार्थना पत्र भी दिया गया है अब देखना यह है कि आगे क्या होता है खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






