अवकाफ पर नाजायज़ कब्ज़े और मदरसों में खुद कर रहे है मुसलमान भर्ष्टाचार, सरकार इन माफियाओ पर लगाम लगाने के लिए तैयार,एसआईटी की जांच के बाद भेजा जाएगा जेल,वक़्फ़ संपात्ति की होगी रिकवरी
बहराइच।
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा एक निजी कार्यक्रम मे पहुंचे बहराइच।
शहर के डाक बंगले मे मंत्री ने वार्ता करते हुए कहा कि योगी सरकार मे मुसलमानो को मिला है इन्साफ।
कई सवालो के जवाब मे कहा कि मदरसो और दरगाहो मे भ्रष्टाचार कौन कर रहा है।
योगी सरकार मे मदरसा माफिया छटपटा रहे है।
पूरे प्रदेश के कई मदरसो, दरगाहो व अन्य अवकाफ की मिली है उन्हे शिकायतें।
मंत्री ने कहा कि बहराइच व श्रावस्ती के आधा दर्जन मदरसो और दरगाह की एसआईटी से हो रही है जांच।
एसआईटी के बाद एटीएस से जांच कराकर दोषियो को भेजा जाएगा जेल और उनकी प्रापर्टी से वसूली जाएगी रकम।
मंत्री ने कहा कि गत 15 वर्षो से सुन्नी व शिया वक्फ बोर्ड की नही हुई थी आडिट।दोषियो को बख्शा नही जाएगा।
एक सवाल के जवाब मे मंत्री ने कहा कि मथुरा का मुददा उठाने से विपक्ष इतना बेचैन क्यो है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या मे सपा सरकार ने गोली चलवाई थी और हमने अयोध्या, काशी और मथुरा का विकास किया है।
आखिर मे उन्होने यकीन दिलाया कि आगामी विधान सभा चुनाव मे भाजपा को ही बहुमत मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






