रुपईडीहा बहराइच। विधानसभा नानपारा के अध्यक्ष पेशकार पटेल के नेतृत्व में बूथ व सेक्टर की समीक्षा की गई। जिसके मुख्य अतिथि रामनिवास वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ अतिथि गिरीश पटेल जिला अध्यक्ष के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। अपना दल एस जनपद बहराइच के द्वारा विधानसभा नानपारा मे पूर्वी जोन बलहा ग्राम सभा लालबोझी व ढलाई पुरवा पूर्वी जोन भलाई लाल यादव के निवास पर बूथ व सेक्टर गठन की समीक्षा बैठक की गई।तथा विधानसभा नानपारा पूर्वी जोन राघव राम वर्मा के आवास पर बैठक की गई।व उत्तरी जोन थाना रुपईडीहा क्षेत्र के बाबागंज के शिवबढ़िया मे रामसूरत वर्मा के आवास पर बूथ व सेक्टर की गठन किया गया, और पार्टी के बारे में चर्चा किया गया। बाबागंज वीरपुर में बाबादीन बर्मा के निवास पर बूथ व सेक्टर का गठन किया गया। पार्टी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में श्याम कुमार मिश्रा जिला मीडिया सचिव, जफेदार वर्मा जिला महासचिव, डॉ लालता प्रसाद वर्मा, रियाजुद्दीन अंसारी अल्प संख्या मंच अध्यक्ष नानपारा, प्रमोद पटेल, राजू वर्मा, कृपाराम वर्मा, खुशीराम वर्मा, ठाकुर प्रसाद, रामबली साहू, सोना पत्ती, बाबू लाल सोनी, बरसाती खान अतिउल्लाह, अजय वर्मा, हनीफ , लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






