Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 3:38:22 AM

वीडियो देखें

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट

बहराइच 08 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम मंे जनपद बहराइच अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत (सदस्य ग्राम पंचायत के 128 व ग्राम प्रधान के 04 के रिक्त पदों एवं स्थानों पर होने वाले उप निर्वाचन तथा वि.ख. कपूरपुर की ग्राम पंचायत में सदस्य ग्राम पंचायत के 13 व ग्राम प्रधान के 01 पद पर होने वाले सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा विकास खण्डवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियो की तैनाती की गयी है।
वि.ख. रिसिया में स.ग्रा.पं. के 07 पदों के लिए सहा.अभि. स.न.ख.-1 विष्णु प्रसाद को निर्वाचन व स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) राम प्रसाद को सहा.निर्वा.अधि., वि.ख. जरवल में स.ग्रा.पं. व ग्राम प्रधान के 01-01 रिक्त पद पर उप निर्वाचन तथा ग्राम पंचायत कपूरपुर में स.ग्रा.पं. के 13 व ग्राम प्रधान के 01 पद पर सामान्य निर्वाचन हेतु सहा.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच राम गोपाल सैनी को नि.अधि. व स.वि.अधि. (सह.) श्याम बहादुर वर्मा को सहा.निर्वा.अधि., वि.ख. हुज़ूरपुर में स.ग्रा.पं. व ग्राम प्रधान के 02-02 रिक्त पद हेतु सहा.अभि. स.न.ख.-3 रमेश चन्द्र प्रसाद को नि.अधि. व स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) राकेश कुमार दीपक को सहा.नि.अधि., वि.ख. नवाबगंज में स.ग्रा.पं. के 04 व ग्राम प्रधान के 01 पद हेतु सी.डी.पी.ओ. नवाबगंज जिया श्याम को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) आनन्द स्वरूप को सहा.नि. अधि. नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वि.ख. चित्तौरा में स.ग्रा.पं. के 07 पदों हेतु सी.डी.पी.ओ. चित्तौरा शिव शरण सैनी को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) सूर्य प्रकाश मिश्र को सहा.नि.अधि., वि.ख. तेजवापुर में स.ग्रा.पं. के 25 पद हेतु अपर जिला सहकारी अधिकारी धर्मराज यादव को नि.अधि. व स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) विमल कुमार श्रीवास्तव को सहा.नि.अधि., वि.ख. फखरपुर में स.ग्रा.पं. 09 पद हेतु सी.डी.पी.ओ. फखरपुर विमल सिंह को नि.अधि. तथा अ.अभि. ग्रा.अभि.वि. तुषार वर्मा को सहा.नि.अधि., वि.ख. कैसरगंज में स.ग्रा.पं. 09 पद हेतु अपर जिला सहकारी अधिकारी निरंजन प्रकाश को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (सह.) पवन वर्मा को सहा.निर्वा.अधि., वि.ख. बलहा में स.ग्रा.पं. के 16 पद हेतु सहा.अभि. स.न.ख.-नानपारा सुरेश पाल को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) गुलाम जाबिर को सहा.नि.अधि. नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा वि.ख. विशेश्वरगंज में स.ग्रा.पं. 07 पद हेतु सहा.अभि. स.न.ख.-4 रमेश चन्द्र को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (सह.) दिलीप दुबे को सहा.नि.अधि., वि.ख. मिहींपुरवा में स.ग्रा.पं. 05 पद हेतु सी.डी.पी.ओ. मिहींपुरवा दिलीप कुमार सिंह को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) जक्ष्मन प्रसाद गौड़ को सहा.नि.अधि., वि.ख. पयागपुर में स.ग्रा.पं. के 22 पद हेतु सी.डी.पी.ओ. पयागपुर अनिल कुमार को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (सह.) विनीत कुमार सिंह को सहा.नि.अधि., वि.ख. शिवपुर में स.ग्रा.पं. के 08 पद हेतु सहा.अभि. नलकूप खण्ड-नानपारा सत्य नारायण राम को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (सह.) सर्वेश कुमार को सहा.नि.अधि. तथा वि.ख. महसी में रिक्त स.ग्रा.पं. के 06 पदों हेतु अपर जिला सहकारी अधिकारी सुभाष चन्द्र मिश्र को नि.अधि. तथा स.वि.अधि. (आई.एस.बी.) शाद अहमद को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *