बहराइच: नेपाल का युवक 1 महीने से बहराइच में है लापता,,,
दिल्ली से बस में सवार होकर युवक पहुंचा था नानपारा रुपईडीहा बाईपास पर
लापता युवक के घर के परिजन 1 महीने से दर-दर भटक कर बहराइच में युवक का कर रहे है तलाश
लापता युवक के घर के परिजन का आरोप किडनैपिंग की आशंका जताई जा रही है
नानपारा कोतवाली में 1 महीने पहले लापता युवक के घर के परिजन द्वारा शिकायत किया गया था
मगर अभी तक युवक का कोई अता पता नहीं
आखिर क्यों 1 महीने बीतने के बाद भी लापता युवक का तलाश नहीं कर पा रही पुलिस
घर के परिजनों का आरोप पुलिस प्रशासन नहीं कर रही कोई एक्शन
दर-दर भटक खोजबीन में लगे हैं घर के परिजन,,,
पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठी।
नानपारा इलाके का मामला
रिपोर्ट/ विनय रस्तोगी बेखौफ खबर बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






