आम आदमी पार्टी प्रत्याशी_विधानसभा_286_सदर_बहराइच रजत चौरसिया के बहराईच आवास पर प्राइवेट ड्राइवर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन खाँ जिला अध्यक्ष बहराईच अजीज मिर्जा बेग जी व प्राइवेट ड्राइवर सेवा समिति के मुख्य पदाधिकारियों ने #आम_आदमी_पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में समर्थन करने का वादा किया ।
जिला अध्यक्ष बहराईच अरुण कुमार सिंह जी व दीपक श्रीवास्तव जिला सचिव जी के समक्ष सदस्यता दिला हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






