जैतापुर, बौण्डी ,बहराइच
प्रशासन ने आचार संहिता लगते ही अपने कर्तव्यो को निभाते नजर आये गाँव कस्बों तथा शहरो में भी किसी भी दल के लगे बैनर होल्डिंग को हटाया गया और जहां दीवारों पर पेन्टिंग थी ।उसे भी पेन्ट लगाकर मिटा दिया गया जनता से भी अपील है आचार संहिता का पालन बेहद जरूरी और जीवन को बचाना भी अनिवार्य है बढते कोरोना के मामले मे सावधान रहें ।जब कभी अयात्धिक जरूरी काम हो तभी घर से बार निकले मास्क पहने और सुरक्षित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






