Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 7:41:50 PM

वीडियो देखें

चेतना संस्था और एचसीएल फाउंडेशन ने आयोजित कराया ऑनलाइन डिबेट कॉम्पटीशन

चेतना संस्था और एचसीएल फाउंडेशन ने आयोजित कराया ऑनलाइन डिबेट कॉम्पटीशन

चेतना संस्था एवं एच सी एल फाउंडेशन के सहयोग से आज माई स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “टेक्नोलॉजी (लाभ एवं हानि), जिसमे कि नॉएडा के 7 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 56 बच्चों ने प्रतिभाग किया |

इस कम्पटीशन में बच्चों ने टेक्नोलॉजी के लाभ एवं हानि के बारे में अपने-अपने विचार रखें, बच्चों की प्रतिभाओं, उनका ज्ञान एवं कौशल को परखने के लिए एक तीन सदस्ययीय निर्णायक समिति भी थी, इसमें एचसीएल फाउंडेशन की ओर से आशीष जी ,शेफ संस्था से शिखा जी एवं प्राथमिक विद्यालय बरोला 2 से प्रिंसिपल श्रीमती रूबी तोमर जी उपस्थित रही | इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन में सभी बच्चो ने बहुत उत्साह से प्रतिभाग किया |

इस अवसर पर चेतना संस्था के निदेशक श्री संजय गुप्ता जी ने कहा कि यह डिबेट कॉम्पटीशंन किसी बच्चे की जीत या हार के लिए नहीं अपितु टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है और हमने अब तक इससे क्या सीखा एक तरफ तो टेक्नोलॉजी ने हम सब के जीवन को आसान किया है, वही दूसरी तरफ बहुत सारी समस्याए और चुनौतिया भी दी है, जिससे बच्चे भी अछूते नहीं है तो इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन के माध्यम से बच्चो का मत जानना था कि बच्चे इससे क्या सीख रहे है ओर उनके समक्ष क्या क्या चुनौतिया है |

इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन में टेक्नोलॉजी लाभ के पक्ष में विजयी रहे क्रमशः ज्योती (पी.एस बरोला 2) द्वतीय अवी मिश्रा (यू.पी.एस.होशियारपुर) तृतीय सावित्री (पी.एस. बरोला 2) वही टेक्नोलॉजी के हानि के पक्ष मे विजयी रहे प्रथम हनी (पी एस खोदना खुर्द) द्वतीय अरुणा (यू.पी.एस. होशियारपुर), तृतीय मुन्नी (यू.पी.एस. होशियारपुर) इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन के आयोजन में विशेष सहयोग व् समन्वय किया चेतना संस्था के स्टेट एडवोकेसी कोआर्डिनेटर श्री राजेंद्र कुमार जी ने, इस प्रोग्राम का संचालन माय स्कूल के असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर पंकज जंगम जी ने किया, वही बच्चो से समन्वय और उन्हें प्रोग्राम में प्रतिभाग करवाने की जिम्मेदारी चेतना के फैसिलिटेटर वन्दना पाण्डेय जी ने निभाई |

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *