बहराइच बेडनापुर
आज जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव समाजवादी पार्टी का केन्द्रीय कार्यालय प्रत्याशी क्रष्ण कुमार ओझा के नेतृत्व में बेडनापुर में उदघाटन किया ।जिसमेँ भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भाग लिया । श्री देवेशचन्द मिश्रा ने समर्थकों को सम्बोधित किया ।साथ में श्री सुन्दर लाल वाजपेयी समर्थकों को बताया ।विरोधी भाजपा पार्टी के लोग भ्रामक प्रचार करते ।कहते है मजनू भैया बाजपेयी जी नही मिल रहे ।ये सब झूठा भ्रम लोगो मे फैला रहें है ।आज हम सभी भाईयों से अपील करते जितने समर्थक है ।हम सभी एक सिपाही की भाँति बनकर माननीय के के ओझा को जिताये और समाज पार्टी की सरकार बनायें ।उदघाटन में भारी संख्या में लोग पहुंचे ।बैठक में अजितेय पाण्डेय करूणा शंकर दीक्षित पुण्डरीक पाण्डेय झब्बू लाल अवस्थी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






