जैतापुर बहराइच : आर्यावर्त बैक मैनेजर अध्यापको व अभिभावकों को बैक का चक्कर लगवाता ।सरकारी योजना में दिया गया छात्रों का पैसा उनके खातों में नही पहुंच पा रहा है।सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को शासन द्वारा भेजा गया लेकिन अभिभावकों के खाता आधार सीडेड नही विभाग द्वारा कई बार निर्देशित भी किया गया बैंको को लेकिन बैक मैनेजर के पास समय नही है कि अभिभावकों के खाता आधार सीडेड कर पाये। आज स्वंय अमरीश अवस्थी के अनुसार बैक मैनेजर जैतापुर ने बताया अभी हमारे यहाँ सिस्टम खाली नही है । समय होगा कर देंगे ।उधर शिक्षा विभाग अध्यापकों से सूचना लगातार मांग रहा है ।जल्द से जल्द अभिभावकों के खाता आधार सीडेड हो अध्यापक परेशान है। क्या करे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






