बीजेपी के संकल्प पत्र के ख़ास बिंदु –
• किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा।
• गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान।
• उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ़्त सिलिंडर।
• 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा।
• निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 की पेंशन।
• प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था
• हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय
• हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे।
• एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे।
• लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान।
• माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






