बहराइच : पयागपुर विधानसभा से शनीष मणि मिश्रा जी ने नामांकन स्थल पहुंच कर,सभी कार्यकर्ताओं के साथ किया नामांकन,
विधानसभा मटेरा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अतीकुर्रहमान जी नामांकन पत्र, विधानसभा कैसरगंज से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मो सलमान एडोवकेट जी ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया
बलहा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कांति जी ने नामांकन पत्र दाखिल किया
सभी प्रत्याशियों को आप कार्यकताओं ने माल्यार्पण कर दी बधाई,
इस दौरान दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह,अजय यादव,बुधराम पटेल ,नफीस अहमद,तारा देवी, विद्यानदं गिरि,डा० राकेश चौहान,तारा देवी,राकेश कुमार गौतम,अजय कुमार गौतम,अमन सिंह,सतीश कुमार कुशवाहा,डॉ रमेश कुमार चौहान,पवन कुमार,वीरेंद्र जी,राकेश कुमार कश्यप,देवेंद्र प्रताप सिंह,सलीम जी,सुनील मिश्रा,पूर्व प्रधान राम जन्म जी,रामदेव जी,प्रत्याशी कांति सोनकर जी,लक्ष्मीनारायण सोनकर,रामजतन जी,शिव शंकर जी,तीरथ राम जी,निसार खान,शहाबुद्दीन,अंकित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






