बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अमरीश अवस्थी की रिपोर्ट
जैतापुर बहराइच
महसी विधानसभा प्रत्याशी क्रष्ण कुमार ओझा ने नामांकन के बाद क्षेत्र का जनसम्पर्क तेज कर दिया है ।भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है । कांग्रेस पार्टी द्वारा छलित प्रत्यासी व उनके समर्थक भी के के ओझा का दामन थाम लिया है ।आज क्रष्ण कुमार ओझा के जनसंपर्क में बहुत से लोग समर्थन देते हुये नजर आये ।उदवापुर से रमपुरवा नौसहरा धर्मापुर कोदही गुजौली साईगाव आदि सैकड़ो गावों में जनसम्पर्क किया ।कांग्रेस पार्टी से हताश प्रत्याशी दीपक त्रिवेदी के आवास पर माननीय क्रष्ण कुमार ओझा को भारी लोगों ने अपना समर्थन देकर जीत का आशीर्वाद दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






