रुपईडीहा बहराइच। अपना दल (एस) एवं भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी रामनिवास वर्मा ने क्षेत्र भर्मण कर लोगों से जनसंपर्क तेज कर दिया। जनसंपर्क में ग्राम पंचायत शिपुर लालपुर, बरगदिहा, ढलाई पुरवा, नंदलालपुरवा, कल्याणपुर, अगय्या चौराहा, अगनू पुरवा में जनसंपर्क करते हुए
जनता से मिलकर मिशन 2022 के फतेह करने के लिए आशीर्वाद रूपी वोट मांगा। और जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद जो काम 10 सालो में नहीं हुआ है वह सभी विकास कार्य को करवाने का आश्वासन दिया। प्रत्याशी श्री वर्मा ने कहा की सभी जनता के सुख दुख में हमेशा शामिल रहूंगा।
अपना दल (एस) के जिला मीडिया सचिव श्याम कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया की जनसंपर्क के दौरान, पंकज कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल अपना दल (एस), संजय साहू, डॉ लालता प्रसाद वर्मा, पेशकार पटेल, प्रमोद पटेल, सौरभ वर्मा, ऊसा शर्मा, अनिल कुमार मिश्रा ,राजकुमार वर्मा भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रुपईडीहा, अरविंद चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजवापुर शोभाराम वर्मा, गणेश शंकर वर्मा, रावीज वर्मा, दीपक चौधरी जिला अध्यक्ष छात्र मंच अपना दल (एस) एवं भाजपा व अपना दल (एस) के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






