बहराइच में आचार संहिता की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां जगह जगह लगी हैं पार्टी विशेष की प्रचार होर्डिंग
वाल राइटिंग के ज़रिए दल विशेष के चुनाव चिन्ह का किया जा रहा है प्रचार
सरकारी व निजी सम्पत्तियों पर लगाई गई हैं होर्डिंग व वाल पेंटिंग
आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन
सत्ताधारी दल के नही हटाए गए कई जगहों पर लगी प्रचार सामग्री
निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के दावों को नेताजी के ठेंगा
निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी जमकर किया जा रहा है सार्वजिनक तौर पर पार्टी विशेष का प्रचार
जगह जगह लोक लुभावन स्लोगन के साथ सत्ताधारी दल की लगाई गई होर्डिंग व वाल पेंटिंग
अचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नकैल कसने में बहराइच प्रशासन नाकाम
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






