जैतापुर बहराइच
राष्ट्रवादी किसान क्रान्ति पार्टी के अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने महसी विधानसभा समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी क्रष्ण कुमार ओझा को दिया समर्थन बमियारी सरसठ बिटौरा भौरी में लोगों से मिलकर अपील की 27 फरवरी को पांचवे चरण में मतदान होगा ।अब हम लोगों को अपना विधायक चुनना इस बार की लडाई बडी दिलचस्प है ।एक तरफ शान्त प्रिय जनप्रिय क्रष्ण कुमार ओझा तो दूसरी तरफ घमण्डी प्रत्याशी अब जनता को चुनना किस विधायक से आसानी से मिल सकता है उसी को वोट करें ।जाति धर्म पर लडाई बहुत हो चुकी जनता अब समझदार है । जब हमारा भारत देश एक है राष्ट्रीय भाषा एक तो हम सब भी एक होकर माननीय क्रष्ण कुमार ओझा को जितायेगे। क्रष्ण कुमार ओझा ने भी कहा वोट का दिनेश शुक्ला राजेश तिवारी क्रष्ण कुमार ओझा सुरेश्वर सिंह चार भाई मुख्य मैदान में है। आप लोगो को सोच विचार कर अपना विधायक चुनना है।मै दस साल तक विधायक रहा लेकिन कभी ऐसा दिक्कत भाईयों को नही दिया ।जो आज वर्तमान के विधायक लोगो पर मुकदमा लिखवाते है ।अब निर्णय आप सबको करना है ।कार्यक्रम के संचालक लालता तिवारी जी समदा उदयराज मिश्रा गोपाल सिंह सन्तोष उपाध्याय उत्तम कुमार नवीन कुमार तिवारी कन्हैयालाल बर्मा जगदीश खन्ना शिवा सिह नवनीत सिंह आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






