पयागपुर बहराइच में बहुजन समाज पार्टी की चुनावी जनसभा हुई आयोजित जिसमें 12 बजकर 5 मिनेट पर मायावती का हेलीकाप्टर लैंड हुआ. मंच पर पहुची बसपा सुप्रीमो को तस्वीर देकर बसपाइयों ने किया सम्मानित जनता का अभिवादन करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पयागपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा, सपा तीनो ने ही कभी भी हमारे महापुरुषो का सम्मान नहीं किया सभी विपक्षी पार्टियों ने हमेसा हमारे समाज के लोगो को कभी भला नही किया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगाइयों औऱ गुंडो का बोलबाला रहता है सपा एक विशेष क्षेत्र और विशेष समुदाय के लिए काम करती है उन्होंने कहा कि सपा ने हमारे महापुरषो के नाम पर बनी शैक्षिक संस्थाओ के नाम बदल दिए और भाजपा ने भी न्याय नही दिया.
भाजपा जातिवादी और आरएसएस के इशारे पर चलने वाली पार्टी है भाजपा ने दलितों, आदिवासियों, पिछडो और मुस्लिमो के लिए चलाई गई योजनाओ को भाजपा ने उन तक सही से नहीं पहुचाया और आरक्षण का लाभ बीजेपी सरकार में नही मिल पा रहा है भाजपा सरकार में मुस्लिम डरा सहमा रहा और इनका कोई भी कार्य इस सरकार में नही हुआ भाजपा ने प्रबुद्ध वर्ग में विशेष कर ब्राह्मणों का बहुत नुकसान हुआ है 2007 की भांति इस बार भी प्रचण्ड बहुमत से बसपा सरकार बनानी है गरीबो की एक मात्र हितैसी पार्टी बसपा ही है बसपा ने प्रदेश में 4 बार साशन किया और नौकरियां दी और अब नौकरियां न होने के कारण पलायन हो रहा है हमारी सरकार आने पर हम सभी को दोबारा वापस बुला कर नौकरियां देगे,खेती करने के लिए भूमिहीनों को सरकारी जमीने दी जाएगी इसलिए सर्व समाज को बसपा को वोट देकर हमारी सरकार बनवाना बहुत जरूरी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






