Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 10:45:22 AM

वीडियो देखें

यूक्रेन में फंसे प्रदेश के विद्यार्थियों/व्यक्तियो के लिए स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम

यूक्रेन में फंसे प्रदेश के विद्यार्थियों/व्यक्तियो के लिए स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट

बहराइच 26 फरवरी। यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कामर्शियल फ्लाईट बन्द हैं। यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुॅचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाईन संचालित किया जा रहा है। जिसका मोबाइल नम्बर $911124012113, $911123014104 व $911123017905 तथा नई दिल्ली स्थित कन्ट्रोल रूम का नं0 1800118797, ई-मेल एड्रैस सिच्यूएशनरूम एैट एमईए डाट जीओवी डाट इन है। 

भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन का हेल्पलाइन नम्बर $380997300483, $380997300428, $38093380327, $380635917881 व $380935046170, भारतीय दूतावास पोलैण्ड के हेल्पलाइन नम्बर $48660460814 व $48606700105 तथा उत्तर प्रदेश सरकार का हेल्पलाइन नम्बर 9454441081, टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 0522-1070 तथा ई-मेल राहत एैट एनआईसी डाट इन है। उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में है उन तक सहायता पहुॅचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय हेतु रणवीर प्रसाद, आई.ए.एस., राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
प्रदेश हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो यूक्रेन में मौजूद हैं, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट करेंगे। राज्य स्तर पर राउण्ड-द-क्लाक संचालित कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री हेल्पलाईन नं. (0522) 1070, मोबाईल नं. 9454441081 तथा ईमेल आई.डी. राहत एैट एनआईसी डाट इन है। जारी एडवाईज़री में यूक्रेन में रह रहे विद्यार्थियों/व्यक्तियों को सुझाव दिया गया है विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले एडवाईजरी का अनुपालन करें।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज ने बताया कि जनपद बहराइच के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो यूक्रेन में मौजूद हैं उनके बारे में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के ई-मेल आई.डी. डीडीएमएबहराइच एैट जीमेल डाट काम तथा आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया के व्हाट्सएप नम्बर 9453167805 पर उपलब्ध करा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *