Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 26, 2025 4:02:37 PM

वीडियो देखें

विद्युत सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए स्थापित किया गया मण्डल कन्ट्रोल रूम

विद्युत सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए स्थापित किया गया मण्डल कन्ट्रोल रूम

बहराइच 20 अप्रैल। अधी.अभि. विद्युत मुकेश बाबू ने बताया कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण एंव व्यवधान रहित गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मण्डल कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा हैै, जिसका मो.न. 8005494418 है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विद्युत उपभोक्ता विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। अधी.अभि. मुकेश बाबू ने यह भी बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त विद्युत उपभोक्तागण सम्बन्धित उपकेन्द्र तथा उपकेन्द्रों पर तैनात अधिकारियों के सीयूजी मो.न. पर सम्पर्क करके भी अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

अधी.अभि. श्री बाबू ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी प्रथम-बख्शीपुरा अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्र डीज़ल पावर हाउस के मो.न. 8004794249, दरगाह शिकायत केन्द्र मो.न. 9451650469, कल्पीपारा 8004794248, बख्शीपुरा 8004794002, परसौरा 8004794643 व गुल्लाबीर के लिए मो.न. 8004794276, उपकेन्द्र डीज़ल पावर हाउस, दरगाह व कल्पीपारा के अ.अभि. के मो.न. 9415663139, बख्शीपुरा के अ.अभि. 9415663122, परसौरा के अ.अभि. 9415659738 व गुल्लाबीर के अ.अभि. के मो.न. 9415663163 तथा उप खण्ड के मो.न. 9415663105 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उप खण्ड अधिकारी द्वितीय घन्टाघर के उप खण्ड अधिकारी के मो.न. 9415663104, उप खण्ड अन्तर्गत उपकेन्द्र सिविल लाइन के मो.न. 8004793105 व अ.अभि. 9415662796, हास्पिटल चौराहा 8004793831 व अ.अभि. 9415662996, घन्टाघर 8004793832 व अ.अभि. 9451648267 तथा बशीरगंज 8004793109 व अ.अभि. 9415662596, उपखण्ड प्रथम नानपारा के उप खण्ड अधिकारी के मो.न. 9415093986, उपकेन्द्र नानपारा 9453007375 व अ.अभि. 8004912077, बंजारन टाण्डा 8004918353 व सहाबा 8004912075 तथा अ.अभि. 8004912072, उप केन्द्र नेवादा 9415097108 व अ.अभि. 9415901555 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

इसी प्रकार उप खण्ड द्वितीय मटेरा के उप खण्ड अधिकारी 9415901551, उप केन्द्र रिसिया व रिसिया टाउन 9453007374 व कटिलिया 9415096012 व अ.अभि. 9415901551, मटेरा 8005493497 व अ.अभि. 8005493247 तथा उपकेन्द्र नवाबगंज 9415098107 व अ.अभि. 8004912077, उप खण्ड तृतीय मिहींपुरवा के उप खण्ड अधिकारी 9415095195, उप केन्द्र कैलाशपुरा 9453007377 व मोतीपुर 9453007376 तथा अ.अभि. 9415901554, उप केन्द्र रायबोझा 9453007378 व अ.अभि. 9415901552, उप खण्ड चतुर्थ महसी के उप खण्ड अधिकारी मो.न. 9415901548, उप केन्द्र महसी 9453007373 व महसी तहसील 9918813246 व अ.अभि. 9415901555, बेहड़ा 8004918355 व अ.अभि. 9451460326 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

इसके अलावा उप खण्ड फखरपुर के उप खण्ड अधिकारी के मो.न. 8960044486, उपकेन्द्र फखरपुर 9838545374 व अ.अभि. 9415901550 तथा उपकेन्द्र तेजवापुर 8953679492 व अ.अभि. 9919093373, उप खण्ड कैसरगंज के उप खण्ड अधिकारी 9415901545, उपकेन्द्र जरवल 8004918359 व जरवल रोड 9125253989 तथा अ.अभि. 8004918360, उपकेन्द्र कैसरगंज व कैसरगंज तहसील 9453007372 व भकला 7275464177 व अ.अभि. 8604287397, उप खण्ड रंजीतपुर के उप खण्ड अधिकारी 7007254950, उपकेन्द्र रंजीतपुर 8005493495 व चिरैय्याटांड 8005493496 तथा अ.अभि. 8004918363, उप खण्ड पयागपुर के उप खण्ड अधिकारी 9453004838, उपकेन्द्र खुटेहना 8004918350 व अ.अभि. 8005493498, पयागपुर 9452323469 व अ.अभि.9453404288 तथा उप खण्ड विशेश्वरगंज के उप खण्ड अधिकारी 9415193807, उपकेन्द्र विशेश्वरगंज व धनुही के अ.अभि. का मो.न. 9919197075 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *