रुपईडीहा बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुपईडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें अपराध संख्या 118/2022 अंतर्गत धारा 363 366 376,120बी भारतीय दंड की धारा 3/4 व 16/17 पास्को एक्ट के अपराधी विवेक कुमार पुत्र जगराम पासी निवासी ग्राम मोहनापुर दाखिला मुरलीधर ददौली थाना रुपईडीहा व परशुराम पुत्र जयराम पासी निवासी जैतापुर थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






