जनपद बहराइच स्थित मोहल्ला दरगाह शरीफ में धन कुबेरों के घर में बिजली विभाग मॉर्निंग मास रेट टीम की छापेमारी में पकड़ी गई बड़े पैमाने पर बिजली चोरी
आपको बताते चलें बिजली विभाग का सघन चेकिंग अभियान सुचारू रूप से चल रहा है जिसमें कई दिन से बिजली चोरों पर विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है जिसका सोशल मीडिया अखबार टीवी चैनल पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है पर चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं
जरा भी विभाग सरकार के प्रति इनका सहयोग नहीं दिखा धनकुबेर होने के बाद भी लगातार बिजली चोरी धड़ल्ले से करते रहे कहावत है कि चोर कितने दिन चोरी करेगा एक न एक दिन तो पकड़ा ही जाएगा यह कहावत तो सच है कि आज दिनांक 12 मई 2022 को बिजली विभाग की चेकिंग टीम ने मोहल्ला दरगाह शरीफ के धन कुबेरों के घरों छापे मारी का कार्य संपन्न किया जिसमें पूर्वी गेट के आसपास कई घरों में छापेमारी का कार्य संपन्न हुआ जिसमें पूर्वी गेट निवासी लगभग आधा दर्जन करोड़पतियों?
करोड़पति ठेकेदारों (1) ताज मोहम्मद पुत्र गौस अली (2) मोहम्मद रिजवान पुत्र अब्दुल मजीद (3) गुलाम मंजूर पुत्र गुलाम मसूद (4) अजमत अली पुत्र स्व० समीउल्लाह जो कि कई महत्वपूर्ण पदों पर पदासीन है के घर मे बड़े पैमाने पर बड़ी चोरी करते पकड़े गए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






