बहराइच। जानकारी के अनुसार गुड्डी पुत्री बच्छन निवासी पलरी बाग दरगाह शरीफ निकट वारसी मस्जिद थाना दरगाह शरीफ बहराइच व भाई फरमान बीते 2-06-2022 को मार्केट गए थे लगभग 1 बजे मुनीम जी की दुकान के सामने
अल्तमस पुत्र पप्पू व फराज पुत्र अज्ञात तथा सेम अली पुत्र अज्ञात तथा दो से तीन उनके साथ व्यक्ति अज्ञात निवासी पता उपरोक्त है मैं सामान लेकर जब आगे चली तो विपक्षीगणो ने प्राथनी का दुपटटा पीछे से खींच लिया
तो प्रार्थनी ने देखा तो नाराज होकर बोली तो विपक्षीगणो ने भद्दी भद्दी गाली देते हुये प्रार्थनी से गलत नियत से छेड़छाड़ व हाथ पाई करने लगे तो प्रार्थनी के भाई बचाने को दौड़ा तो उसे लात घुसे थप्पड़ से मार पीटा है और कुछ दबंगों ने पल्लवी बाग निवासी मच्छछन के घर पर जाकर अल्तमस पुत्र पप्पू ने कुछ लोगों के साथ
तमंचे के साथ घर में घुसकर लड़की को जबरन उठाने की धमकी दी परिवार जनों को जान से मारने की धमकी दी परिवार के लोगो ने थाना में तहरीर दिया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुवी
पीड़ित परिवार के लोगो का कहना है की पुलिस के सिपाही विपक्षी से मिले है और मेरे कोई मदद नही कर रहे, अगर मेरी बेटी को कुछ हुआ तो उनके जिम्मेदारी संबंधित लोग होंगे। जबकि पीड़ित परिवार के लोग थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच का रोज चक्कर काट रहे पीडित परिवार की एक न सुनी जा रही है,,, अगर मेरी बेटी व परिवार को न्याय न मिल तो पूरे परिवार समेत जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के सामने आत्मदाह करने को बताया,,,,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






