बहराइच: पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये आदेशों व निर्देशों के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना हुजूरपुर पुलिस टीम ने आज दिनांक 11.06.2022 को अभियान चलाकर 01 नफर वारण्टी जाकिर अली पुत्र नजीर निवासी ग्राम महोली थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच सम्बन्धित मु0नं0 286/2017 धारा 323/325/504/427/308 भादवि व 3(1) 10 एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता वारण्टी*-
1. जाकिर अली पुत्र नजीर निवासी ग्राम महोली थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*
1. थानाध्यक्ष श्री सौरभ सिंह
2. उ0नि0 श्री राम विलास
3.का0 मुकेश गौड
4.का0 तिलकराम सिंह
थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।