Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 4:38:18 AM

वीडियो देखें

सराहनीय कार्य जहरीली अपमिश्रित 220 ली0 कच्ची शराब व 650 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण व सीज शुदा 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

सराहनीय कार्य जहरीली अपमिश्रित 220 ली0 कच्ची शराब व 650 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण व सीज शुदा 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जिब्राइल खान की रिपोर्ट

थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

दिनांकः- 11.06.2022

मु0अ0सं0- 241/2022

धारा – 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0

थाना – खैरीघाट, जनपद बहराइच

विवरण- श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्री केशव चौधरी के नेतृत्व व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय

ग्रामीण श्री अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महसी श्री जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री निखिल कुमार

श्रीवास्तव थाना खैरीघाट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 10.06.2022 को समय करीब 23.40 बजे थाना क्षेत्र खैरीघाट के

ग्राम लोधनपुरवा दा0सैय्यदनगर ग्राम के पूर्व बाग से जहरीली अपमिश्रित 220 ली0 कच्ची शराब व 650 ग्राम यूरिया व 250

ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण व सीज शुदा 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफऱ अभियुक्त 1.देशराज पुत्र झुर्रा

निवासी लोधनपुरवा दा0 सैय्यदनगर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच 2. सुरेश पुत्र भगौती प्रसाद मौर्या निवासी मुरावनपुरवा

दा0 कोटवा थाना नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर करीब 800 लीटर लहन नष्ट करवाया गया

। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2022 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 का

अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

अभियुक्तगण का नाम पताः-

1.देशराज पुत्र झुर्रा निवासी लोधनपुरवा दा0 सैय्यदनगर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

2. सुरेश पुत्र भगौती प्रसाद मौर्या निवासी मुरावनपुरवा दा0 कोटवा थाना नानपारा जनपद बहराइच

 

अभि0देशराज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास :-

1.मु0अ0सं0 13/2018 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम

2.मु0अ0सं0 130/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम

3.मु0अ0सं0 242/2020 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम

4.मु0अ0सं0 334/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम

5. मु0अ0सं0 343/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959

6. मु0अ0सं0 947/16 धारा 60/60(3) धारा आबकारी अधिनियम

7. मु0अ0सं0 112/20216 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम

8. मु0अ0सं0 179/2022 धारा 323/504/506 भा0द0वि0

वांछित अभियुक्त का नाम पताः-

1. शिवाजी सोनकर पुत्र किशोरीलाल सोनकर निवासी मुरावनपुरवा दा0 कोटवा थाना नानपारा जनपद बहराइच

 

घटनास्थल ,दिनांक व समय :-

ग्राम लोधनपुरवा दा0सैय्यदनगर ग्राम के पूर्व बाग से, 10.06.2022 समय 23.40 बजे ।

 

बरामदगी

1. 220 लीटर जहरीली अवैध अपमिश्रित शराब

2. 650 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर

3. शराब बनाने के उपकरण

4. सीज शुदा 02 अदद मोटर साइकिल

 

पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव

2. उ0नि0 श्री महबूब आलम

3. मु0आ0 मनोज सिंह

4. का0 कार्तिकेय गोंड

5. का0 अमरजीत यादव

6. का0 उदयसेन चौधरी

7. का0 रुपेन्द्र विश्वकर्मा

8. का0 विनीत वर्मा

9. का0 सोनू यादव

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *