जनपद बहराइच
दिनांकः-13.06.2022
मु0अ0सं0-217/2022
धारा- 380/411 भादवि0
थाना- खैरीघाट, जनपद बहराइच
विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये
अभियान में अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक श्री निखिल कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.06.2022 को मु0अ0सं0 217/2022 धारा 380/411 भादवि0 में वांछित 01 नफर पुरूष अभियुक्त सकटू पुत्र लक्ष्मण बहेलिया निवासी टेपरी चिड़ीमारन पुरवा थाना खैरीघाट बहराइच उम्र 48 वर्ष को पुसु पुरवा के दक्षिण बाग में दबिश देकर कारण गिरफ्तारी बता कर समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 4870 रुपए व चोरी में प्रयुक्त राड बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. सकटू पुत्र लक्ष्मण बहेलिया
निवासी टेपरी चिड़ीमारन पुरवा थाना खैरीघाट बहराइच
पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 संजय कुमार यादव
2. हे0का0 मनोज सिंह
3. का0 कार्तिकेय गोड
4.का0 अजय यादव
5. का0 विनीत वर्मा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






