श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये आदेशों व निर्देशों के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना हुजूरपुर पुलिस टीम ने आज दिनांक 16.06.2022 को अभियान चलाकर 03 नफर वारण्टी 1.ननकऊ पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम खजुहापट्टी थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच 2. सतार पुत्र वली मोहम्मद नि0 मोकला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच 3. विमल सिह पुत्र जगदीश सिह नि0 भेटीया थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता वारण्टी*-
1. 1.ननकऊ पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम खजुहापट्टी थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
2. सतार पुत्र वली मोहम्मद नि0 मोकला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
3. विमल सिह पुत्र जगदीश सिह नि0 भेटीया थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*
1. थानाध्यक्ष श्री सौरभ सिंह
2. उ0नि0 श्री राम विलास
3.का0 सुनील चौहान
4.का0 नितीन कुमार
थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






