बुलडोजर खौफनाम ही नही,खुशी का है प्रतीक पहली बार खिले हजारो की मुस्कान
बहराइच थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकर पुर लक्ष्मणपुर आयी बरात को देखने वालो की ताता लग गया यह बरात उत्तर प्रदेश में शायद पहले कभी ऐसी बरात किसी ने न देखी हो य माने तो उत्तर प्रदेश में पहली ऐसी बरात हो जिसको देखने के लिए आवागमन में तमाम दिक्कते उठानी पडी हो, ऐसी भीड की जिधर से भी गुजर जाये उधर हजारो की तादाद में लोग घूम जाया, उत्तर प्रदेश का सबसे बडा खौफनाम को लोगो ने पहली बार खुशी से देख रोमांचित हो गयें वर्तमान सरकार की जमकर नारे लगे, आपको बताते चले कि श्रावस्ती जनपद से थाना नवाबगंज के अंतर्गत निवासी आला गांव में मोहन के लडके की शादी की बरात लक्ष्मणपुर शंकरपुर से तय हुयी, लडके की तरफ से बरात की तरफ से बुलडोजर से बरात निकाली गायी जिसे देखकर पहले तो कुछ लोगो में एक मजाकिया विचार दिखाई पडी किन्तु जैसे जैसे बरात आगे बढी वैसे वैसे लोगो का एक बडा हुजूम लगने लगा दुल्हे को शादी स्थल तक पहुंचते पहुंचते करीब 6 घंटे का रास्ता तय करना पडा यदि स्थानिय लोगो की माने तो जीवन में ऐसी बरात पहली बार देखी गयी, जिसको आला गांव से लेकर शंकरपुर तक का रास्ता तय करने में इतने लोगो की भीड देखने को मिली, व वर्तमान सरकार की नारे भी जमकर लगे व वाही भी सरकार की खूब हुयी,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






