Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 11:40:16 PM

वीडियो देखें

मुजरिमो के प्रति भयावह रूप रखने वाले चौकी इंचार्ज के क्षेत्र में तमंचा लहराना पडा भारी

मुजरिमो के प्रति भयावह रूप रखने वाले चौकी इंचार्ज के क्षेत्र में तमंचा लहराना पडा भारी
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 वोर व 02अदद 315 वोर कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार

 

जनपद बहराइच (रानीपुर) थाना क्षेत्र में तमंचा लहराने के साथ साथ धमकी देने वाले को गिरफ्तार लिया गया, आपको बताते चले की आज दिनांक 19/06/2022 को पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर आर के सिसोदिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मनिकाराज यादव मय हमराह का0 राहुल सिहं व का0 मोहम्मद करीम द्वारा मु0अ0सं0 112/22धारा 504/ 506

भादवि से संबंधित अभियुक्त अंग्रेज सिंह पत्रु जंगली सिंह निवासी बईसन दाखिला धर्मपुर थान रानीपुर जनपद बहरइच उम्र करीब 38 वर्ष जो दिनांक 18.06.22 को मेड काटने के विवाद में नाजाय़ज तमांच के साथ वादी मुकदमा को डराने धमकाने हेतु तमंचा लहराने भयभीत किया जा रहा था जिसका बीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी तमंचा लहराने वाले अभियान की तलाश की जा रही थी जिसको मुखबिर के सूचना पर आज दिनांक 19/ 06/2022 एक अदद तमंचा 02 वोर 316 की कारतूस साथ ग्राम डीहवा दा0 जिगनिया छात्रपाल सिंह स्थित ब्रह्म स्थान के पास समय करीब 22.15 बजे गिरफ्तार किया गय जिसके सम्बन्ध में थाना रानीपुर म0ुअ0सां0113/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पांजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर अभियक्तो को मानानीय न्यायलय भेजा जा रह है।

*बरामदगी –*

1.एक अदद नाजायज देशी तमांच 315 बोर 01 अदद जिन्दा करतूस 01 अदद मिस करतूस 315 बोर

अदभयक्तु का नाम पता

1.अंग्रेज सिंह पत्रु जंगली सिंह निवासी बईसनपुरवा दा0 धर्मपुर थाना रानीपुर जनपद बहरइच उम्र करीब 38 वर्ष

*गिरफ्तारी टीमः-*

1.उ0नि0 मानिकराज यादव थाना रानीपुर बहराइच

2. का0 राहुल सिंह थाना रानीपुर बहराइच

3. का0 मो0 करीम थाना रानीपुर, जनपद बहराइच ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *