Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 8:10:16 AM

वीडियो देखें

जनपद में स्थापित हुआ बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम

जनपद में स्थापित हुआ बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 28 जून। अपर जिलाधिकारी मनोज ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा नियन्त्रण केन्द्र में बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 है। श्री मनोज ने बताया कि बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम अग्रिम आदेशों तक राउण्ड-द-क्लाक संचालित रहेगा। बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम के सफल संचालन हेतु तीन शिफ्टो में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

अपर जिलाधिकारी श्री मनोज ने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 06ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक

जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य मो.न. 7081202244, सहा.अभि. स.न.ख.-7 नीरज कुमार मो.नं. 9953249659, फाई.नि. शशिकान्त मो.न. 9305789852, पशुधन प्रसार अधिकारी रवि कुमार निषाद 8318985754, पूर्ति निरीक्षक विमल कुमार गुप्ता मो.न. 9415673093 तथा आरक्षी आशीष पाल मो.न. 7068622696, द्वितीय पॉली अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे हेतु जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय चौधरी मो.न. 9580503159, सहा.अभि. स.न.ख.-4 रमेश राम मो.न. 9369831768, सी.मले.नि. आदित्य प्रकाश सिंह मो.न. 9026685355, पशुधन प्रसार अधिकारी राम कुमार मो.न. 9450425656, पूर्ति निरीक्षक हरीश चन्द्र दुबे मो.न. 7678800157 तथा आरक्षी अचल कुमार मो.न. 9918383993 की ड्यूटी लगायी गयी है।

इसी प्रकार तृतीय पॉली रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम मो.न. 8090919475, सहा.अभि. स.न.ख.-3 अनुपम सिंह मो.न. 7054401882, पशुधन प्रसार अधिकारी मो. रिज़वान मो.न. 8318373584, मलेरिया निरीक्षक दुर्गेश सिंह मो.न. 7007911808, पूर्ति निरीक्षक साहब लाल यादव मो.न. 9795988065 तथा आरक्षी त्रिभुवन मो.न. 9140375383 की तैनाती की गयी है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *