रिपोर्ट : जिबराइल खान
थाना जरवल रोड जनपद बहराइच वारिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट में गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.07.2022 को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट न्यायालय ए0सी0जे0एम0, महोदय बहराइच मु0न0 851/19 मु0अ0सं0 171/2018 धारा 452/323/504/506 भादवि0 से सम्बन्धित *वारण्टी 1.जय जय राम पुत्र मंशाराम 2. सन्दीप कुमार पुत्र जय जय राम निवासीगण परसोहर थाना जरवलरोड़ जनपद बहराइच* घऱ से समय करीब 3.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तदोपरान्त वारण्ट न्यायालय ए0सी0जे0एम0 महोदय बहराइच एस0टी0 नं0 421/2019 मु0अ0सं0 09/2008 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना जर वल रोड जनपद बहराइच से सम्बन्धित *वारण्टी अभियुक्त फखरुद्दीन पुत्र मजीद निवासी हसना धवरिया थाना जरवलरोड जनपद बहराइच* को घर से समय करीब 04.52 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस सुरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण* 1. उ0नि0 पवन कुमार सिंह 2. मुख्या आरक्षी राम नरेश यादव 5. आरक्षी अमरजीत यादव आरक्षी दीपक यादव आरक्षी जीतलाल आरक्षी प्रताप सिंह महिला आरक्षी रुची पान्डेय थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






