बहराइच।त ये तस्वीर बहराइच के जिला महिला चिकित्सालय की है जहां एक गर्वती महिला का दो बार ऑपरेशन सिर्फ इस लिए कर दिया गया ताकि अवैध वसूली की जा सके।
गर्भवती महिला के पति बलीराम गुप्ता के अनुसार डॉक्टर राबिया सहित इवनिंग इस्टाप व मॉर्निंग इस्टाप ने इंजेक्शन लगाते समय रुपए की मांग की और प्रति इंजेक्शन 1050 रुपए वसूलेे ले 1000 इंजेक्शन का और 50 रुपए इंजेक्शन की लगवाई का ।
पीड़ित ने आरोप लगाया की नॉर्मल डिलीवरी में भी ऑपरेशन के लिए कहकर मुझसे ऑपरेशन के नाम पर 10,000 रुपए की वसूली की गई ।
पीड़ित ने कुछ वीडियो वायरल करके कहा कि नॉर्मल डिलीवरी में पैसे वसूलने के लिए मुझसे बिना बताए मेरी पत्नी का डबल ऑपरेशन कर दिया गया और मुझसे ऑपरेशन के नाम पर मॉर्निंग स्टाफ और इवनिंग स्टाफ ने 10,000 रुपए की वसूली की।
आपको बता दें कि बलीराम गुप्ता की पत्नी शकुंतला देवी का ऑपरेशन डॉक्टर राबिया ने किया जिससे एक लड़की का जन्म हुआ जिसके बाद ब्लड चालू हो गया जिस पर डॉक्टर राबिया ने कहा कि अंदर गंदा ब्लड है जिसके निकालने के बाद सब ठीक हो जाएगा लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा फिर बुला कर आप्रेशन कर दिया ।
पीड़ित के अनुसार पहला ऑपरेशन 5/7/22 में किया गया तो दूसरा ऑपरेशन 20/7/22 में किया गया।
इस पूरी घटना को पीड़ित ने सीएमओ को फोन कर बताया किन्तु साहब ने कहा कि हम छुट्टी पर है ।
अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि कब तक भगवान कहे जाने वाले डाक्टर ऐसे ही आम इंसान का खून चूसते रहेंगे और जिम्मेदार खामोश अपनी कुर्सी पर विराजमान रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






