कांग्रेस पार्टी बढ़ती महगांई व बेरोजगारी हत परभ हो कर ५ अगस्त२०२२को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
आज कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महगई व बेराजगारी खाद्य पदार्थ पर अनेमित ढंग gst लगाने व Ed गलत इस्तेमाल करने के विरोध में कांग्रेस भवन से निकलकर पीपल चवराहे पर प्रदर्शन किया देश में 75 वर्षों से इस समय सबसे अधिक महगांई इस समय की सरकार में है इस कारण केंद्र सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया इस मौके पर आदर्श कुमार अग्रवाल शेख ज़करिया मुस्तकीम सलमानी मिर्ज़ा तारिक़ बेग शेखू खालिद सलमानी अनिल कुमार सिंह प्रमोद सिंह जूही रज़ा और पार्टी के कार्यकर्ता अधिक संख्या में मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






