बहराइच। आज दिनांक 13 अगस्त को शाही घंटा पार्क से सर सय्यद कॉलेज का तिरंगा यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर आज़ादी तिरंगा अमृत महोत्सव हर घर में तिरंगा की जानकारी दी यह तिरंगा यात्रा घंटाघर से होते हुए छावनी चौराहा चांदपुरा चौराहा होते हुए सर सैयद स्कूल पर समाप्त हुआ इस तिरंगा यात्रा में मैनेजर वह पूर्व चेयरमैन तेजे खान नईम खा अब्दुल हसीब अंसारी एडवोकेट अब्दुल मुजीब अंसारी अब्दुल हमीद शाह रफी पनामावले सय्यद मसुदुल मन्नान एडोकेट तारिक़ खान स्कूल की प्रिंसिपल टीचर काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






