रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच रूपईडीहा नगर से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित रंजीतबोझा गांव के चकिया रोड चौराहे के निकट एक मैदान में पांच दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। इस कार्यक्रम की सफल कॉमेंट्री डा0 रासिद अहमद ने किया। पांच दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम में संरक्षक डा0 शैलेन्द्र कुमार सिंह की देखरेख में मंगलवार की देर रात में हुआ। इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रूपईडीहा रियाज़ एलेवेन व थाल एलेवेन बाबागंज के मध्य खेला गया। जिसमें रूपईडीहा रियाज़ एलेवेन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 41 रन लक्ष्य दिया। जवाब में बबागंज थाल एलेवेन की टीम 34 रन ही बना सकी। रूपईडीहा रियाज़ एलेवेन ने 7 रन से फाइनल जीत लिया। इस खेल में रूपईडीहा टीम के बॉलर ने अच्छा प्रदर्शन किया। असीस 2 ओवर 1मेडेन 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रूपईडीहा के पूर्व ग्राम प्रधान व क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद जुबेर फारूकी ने फीता काट कर फाइनल का शुभारंभ किया। रंजीतबोझा के पूर्व प्रधान अतहर हुसैन उर्फ लल्लन, पत्रकार संघ रुपईडीहा के कोषाध्यक्ष मो0 रईस, इरशाद हुसैन, जमालुद्दीन, जमाल अहमद,
टूर्नामेंट आयोजक, वसीम अहमद, शमीम अहमद, मोहम्मद मंसाद, डॉ अजय यादव,अंकित मौर्य, जकी अहमद,साहबे आलम, गुलफाम,सारिब अहमद,अहराम, क्षेत्र पंचायत राजू, सद्दाम प्रधान, मकबूल अहमद, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद मुईद, मोहम्मद अहमद,अब्दुल मोहित, मोहम्मद कामरान आदि भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






