कपासन 20 जुलाई गुरुवार को आम आदमी पार्टी कपासन के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश जाट ने ग्राम पंचायत छापरी के गांव जितिया के विद्यालय का किया दौरा जाट ने बताया कि विद्यालय में लटकती हुई छत व बारिश का टपकता हुआ पानी और बालक बालिकाएं दुबक दुबक कर बैठने पर हो रहे हैं मजबूर जगदीश जाट ने बताया कि विद्यालय की हालत ऐसे ही रही तो छत कभी भी गिर सकती है छात्रों के ऊपर जिससे विद्यालय के डेढ़ सौ से अधिक छात्रों की जान जा सकती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






