आम आदमी पार्टी शाहपुरा ने जिला अस्पताल की खराब व्यवस्थाओ को सुधारने के लिऐ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ध्यापन दिया।* आम आदमी पार्टी शाहपुरा के नेता पुरण खटीक के नेतुत्व मे कार्यकताओ ने जिला चिकित्सा अधिकारी को ध्यापन के माध्यम से अवगत कराया कि स्टाफ की कमी के कारण जिले का सबसे बडे अस्पताल मे करोडो की सोनोग्राफी मशीन होने के बाद भी सोनोग्राफी मशीन जिला अस्पताल मे स्टाफ की कमी के कारण नही चल रही हे जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही हे सोनाग्राफी लोगो को मजबुरी मे बाहर 1000 हजार रुपऐ देकर करवानी पडती हे आम आदमी पार्टी शाहपुरा ने जिला चिकित्सा अधिकारी से माग कि हे 10 दिन के अन्तराल मे सोनोग्राफी मशीन को चलाने वाले स्टाफ की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति कि जाऐ अगर 10 दिन मे नियुक्ति नही कि जाती हे तो आम आदमी पार्टी शाहपुरा एक बडा आन्दोलन करेगी जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी इस ध्यापन देने वालो मे ब्लोक ईन्चाज भगतराम काबरा, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमीन कायमखानी सर्किल इंचार्ज ओमप्रकाश गुर्जर ,सर्कल इंचार्ज लक्ष्मण लाल रेगर ,सर्किल इंचार्ज कादर खान , सर्कल इंचार्ज सत्यनारायण रैगर,रामस्वरूप बैरवा, दिनेश बेरवा ,राज बेरवाआदि कार्यकता शामिल हुऐ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






