बहराइच 21 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु 23 से 25 अगस्त व 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में सम्पन्न होने वाली की लिखित परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती हेतु पूर्व में निर्गत आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया गया है।
डीएम मोनिका रानी द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा, बहराइच हेतु पूर्व में नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार फखरपुर बृजेश कुमार की माता जी का आकस्मिक निधन हो जाने के फलस्वरूप श्री कुमार के स्थान पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्तौरा अरूण कुमार वर्मा को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






