बहराइच 07 नवम्बर। जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी के विरूद्ध प्राप्त शिकायती पत्र के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम में नगर मजिट्रेट, प्राचार्य स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला प्रोबेशन अधिकारी को सदस्य नामित किया गया। प्रकरण की जांच में पाया गया कि प्रथम दृष्टया शिकायत असत्य एवं निराधार है तथा शिकायत के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments