Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 23, 2025 2:08:47 AM

वीडियो देखें

महराजगंज। बृजमनगंज पुलिस द्वारा सहजनवां बाबू मे हुई पांच चोरियों का किया खुलासा,छ:अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

महराजगंज। बृजमनगंज पुलिस द्वारा सहजनवां बाबू मे हुई पांच चोरियों का किया खुलासा,छ:अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट

महराजगंज/बृजमनगंज।

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवां बाबू में दो पखवाड़े में हुये चोरी का खुलासा आज दिनाँक 12.09.2020की रात्रि में सहजनवा बाबू बाग मे से चोरी की योजना बनाते समय छ : अभियुक्तगण को घातक व अवैध अस्त्र – शस्त्र के साथ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुगण की निशानदेही पर मु 0 अ 0 सं 0 171/20धारा 379,411 भादवि, मु 0 अ 0 सं 0 197/20धारा 457,380 भादवि, मु 0 अ 0 सं 0 199/20धारा 401 भादवि व मु 0 अ 0 सं 0 200/20 ‘ पारा 3/25 आर्मस एक्ट, मु 0 अ 0 सं 0 201/20धारा 4/25 आर्मस एक्ट, मु अ 0 सं 0 202/20 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, मु 0 अ 0 सं 0 203/ 20 धारा 379,411 भादवि, मु 0 अ 0 स 0 204/20 धारा 457,380,411 भादवि मु अ 0 सं 0 205/20 धारा 457,380,411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विविध कार्यवाही की गई।

बरामद सामान का विवरण

1.दो अदद चोरी की बैट्री, एक अदद इन्वर्टर 2. चोरी का 2670 / रूपया 3. एक अदद लोहे का गेट 4.एक अदद नाजायज कट्टा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 5. दो अदद चाकू नाजायज व एक अदद चाभी गुच्छा 6. चार अदद लोहे का राड तथा एक अदद लोहे का राड ताला तोडने वाला 7. तीन अदद लोहा काटने वाली आरी 8.एक अदद जियोनी एन्ड्रायड मोबाइल व एक अदद कीपैड सैमसंग मोबाईल। गिरफ्तारी करने वाली टीम1)–थानाध्यक्ष संजय दूबे2)–उ 0 नि 0 कमलेश प्रताप सिंह3)– उ नि 0 प्रवीन कुमार सिहं4)–उ 0 नि 0 उमाकान्त सरोज 5)– हे 0 का 0 प्रेमशंकर दूबे6)– का 0 शिवेन्द्र शाही7) का 0 दीपक यादव8) आदित्य यादव 9. का 0 सुशील उपाध्याय शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण1)बुद्धेश उर्फ तौलन पुत्र परमानन्द2)रामकेश उर्फ कोईल पुत्र चेतराम3)अनवर पुत्र मुहम्मद हुसैन4)संदीप पुत्र परशुराम5)राजेश पुत्र सोमन6)शिवम उर्फ बजरंगी पुत्र किशन कुमार निवासीगण सहजनवां बाबू को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *