महराजगंज/बृजमनगंज।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवां बाबू में दो पखवाड़े में हुये चोरी का खुलासा आज दिनाँक 12.09.2020की रात्रि में सहजनवा बाबू बाग मे से चोरी की योजना बनाते समय छ : अभियुक्तगण को घातक व अवैध अस्त्र – शस्त्र के साथ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुगण की निशानदेही पर मु 0 अ 0 सं 0 171/20धारा 379,411 भादवि, मु 0 अ 0 सं 0 197/20धारा 457,380 भादवि, मु 0 अ 0 सं 0 199/20धारा 401 भादवि व मु 0 अ 0 सं 0 200/20 ‘ पारा 3/25 आर्मस एक्ट, मु 0 अ 0 सं 0 201/20धारा 4/25 आर्मस एक्ट, मु अ 0 सं 0 202/20 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, मु 0 अ 0 सं 0 203/ 20 धारा 379,411 भादवि, मु 0 अ 0 स 0 204/20 धारा 457,380,411 भादवि मु अ 0 सं 0 205/20 धारा 457,380,411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विविध कार्यवाही की गई।
बरामद सामान का विवरण
1.दो अदद चोरी की बैट्री, एक अदद इन्वर्टर 2. चोरी का 2670 / रूपया 3. एक अदद लोहे का गेट 4.एक अदद नाजायज कट्टा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 5. दो अदद चाकू नाजायज व एक अदद चाभी गुच्छा 6. चार अदद लोहे का राड तथा एक अदद लोहे का राड ताला तोडने वाला 7. तीन अदद लोहा काटने वाली आरी 8.एक अदद जियोनी एन्ड्रायड मोबाइल व एक अदद कीपैड सैमसंग मोबाईल। गिरफ्तारी करने वाली टीम1)–थानाध्यक्ष संजय दूबे2)–उ 0 नि 0 कमलेश प्रताप सिंह3)– उ नि 0 प्रवीन कुमार सिहं4)–उ 0 नि 0 उमाकान्त सरोज 5)– हे 0 का 0 प्रेमशंकर दूबे6)– का 0 शिवेन्द्र शाही7) का 0 दीपक यादव8) आदित्य यादव 9. का 0 सुशील उपाध्याय शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण1)बुद्धेश उर्फ तौलन पुत्र परमानन्द2)रामकेश उर्फ कोईल पुत्र चेतराम3)अनवर पुत्र मुहम्मद हुसैन4)संदीप पुत्र परशुराम5)राजेश पुत्र सोमन6)शिवम उर्फ बजरंगी पुत्र किशन कुमार निवासीगण सहजनवां बाबू को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






