बृजमनगंज। जहाँ एक तरफ सरकार कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह बचाव के लिए सक्रिय है वही उत्तर प्रदेश जिला महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में कोमल चौराहे पर महीनों से लग रहा है सोमवार का साप्ताहिक बाजार जबकि इसकी जानकारी पूरी तरह से बृजमनगंज पुलिस को लेकिन कोई रोकथाम नही कर रही है। इसी तरह से लोगों द्वारा शिकायत है कि लेहड़ा में शुक्रवार को दिलदारनगर में भी साप्ताहिक बाजार लग रहा है। प्रशासन की इसी लापरवाही के कारण काफी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बताते चले कि जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कोमल चौराहे पर लग रहा है सोमवार का साप्ताहिक बाजार लोगों का कहना है कि महीनों से हर सोमवार को यहाँ साप्ताहिक बाजार लग रहा है और काफी संख्या में आस पास के लोग बाजार करने आते हैं। अगर प्रशासन इसे समय रहते नही रोका तो मरीजों की संख्या काफी बढ़ सकती है।
महामारी में भी बृजमनगंज के कोमल चौराहे पर लग रहा साप्ताहिक बाजार पुलिस प्रशासन हुआ मौन*
*लोकेशन* महराजगंज
*99 इंडिया न्यूज* से
रिपोर्ट
*बृजमनगंज* जहाँ एक तरफ सरकार कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह बचाव के लिए सक्रिय है वही उत्तर प्रदेश जिला महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में कोमल चौराहे पर महीनों से लग रहा है सोमवार का साप्ताहिक बाजार जबकि इसकी जानकारी पूरी तरह से बृजमनगंज पुलिस को लेकिन कोई रोकथाम नही कर रही है। इसी तरह से लोगों द्वारा शिकायत है कि लेहड़ा में शुक्रवार को दिलदारनगर में भी साप्ताहिक बाजार लग रहा है। प्रशासन की इसी लापरवाही के कारण काफी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बताते चले कि जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कोमल चौराहे पर लग रहा है सोमवार का साप्ताहिक बाजार लोगों का कहना है कि महीनों से हर सोमवार को यहाँ साप्ताहिक बाजार लग रहा है और काफी संख्या में आस पास के लोग बाजार करने आते हैं। अगर प्रशासन इसे समय रहते नही रोका तो मरीजों की संख्या काफी बढ़ सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






