महराजगंज।
नौतनवां ब्लाक परिसर में स्थित है बाल विकास परियोजना जिसका खुलने और बंद होने का नहीं है कोई टाईम टेबल आफिस एकान्त में होने का फायदा उठाते हैं सभी स्टाप
नौतनवां ब्लाक परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना का हाल बेहाल है। इस परियोजना पर तैनात कर्मचारी आय दिन लापरवाही बरतते रहते हैं इन के आफिस आने जाने का कोई समय सीमा नहीं होता है जब मर्जी तब खोलते और बंद कर देते हैं। इनके इस रवैया से आफिस पर अपनी शिकायत व समस्या लेकर आने वाले दुर दराज के लोग और आंगनवाड़ी महिलाएं ब्लाक परिसर में इधर उधर घूमती रहती है और लोगों के आने का इंतजार करती रहती है वहीं कुछ आंगनवाड़ी महिलाएं नाम ना छापने की शर्त पर बताया की इस परियोजना पर बहुत लापरवाही होता है अगर हमारा नाम अखबार में आयेगा तो हमे बहुत ही प्रताड़ित किया जायेगा।
बताते चलें की शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक बाल विकास परियोजना का ताला नहीं खुला था। और ना ही कोई आस पास जिम्मेदार व्यक्ति दिखा रहा था वहीं दो लोग बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा निवासी सोनू प्रसाद सुभाष प्रसाद अपनी समस्या लेकर परियोजना पर आये थे जो बाहर बैठ कर आफिस खुलने का इंतजार कर रहे थे। और ब्लाक मुख्यालय की गेट पर पुष्टाहार लदी ट्रक और सभी लेबर भी परियोजना खुलने का इंतजार कर रहे थे।
जब इस संदर्भ में सीडीपीओ का कार्य भार देख रही सुनीता से बात किया गया तो उन्होंने बताया की बीते बुधवार की देर शाम ब्लाक में दो कोरोना पाज़िटिव मिले थे मेरे जानकारी में यह था की ब्लाक को 48 घंटे के लिए सील किया गया जिससे आफिस नहीं खुला मैं तुरन्त आफिस खोलवाती हूं।
वहीं जब आफिस बंद होने की जानकारी डीडीओ महराजगंज के मोबाइल नं 9532709622 पर देने के लिए कई बार फोन किया गया लेकिन साहब का फोन रिसीव नहीं हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






