*महाराजगंज* बीते दिनों पति को छोड़ चार बजे की मा ने प्रेमी संघ फरार हो गई परिजनों ने काफी छानबीन किया कहीं ना पता चलने के बाद स्थानीय थाने पर एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई मौके की सूचना पर दबिश में जुटी पुलिस ने बरामद कर लिया
मिली खबर के मुताबिक थाना परसामलिक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली चार बच्चों की मां अपने सभी बच्चों और पति को छोड़कर बीते 20/8/2020 की रात्रि लगभग 11 बजे अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई दुसरे दिन सबेरे 21 /8/2020 की सुबह पीड़ित पति ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है।
अपने दिये हुए तहरीर में पति ने लिखा है की मेरी पत्नी पड़ोस के ही एक व्यक्ति के साथ भाग गई और घर में रखा दस हजार रुपया दो थान जेवर और पांच साड़ियां साथ लेकर चली गई है। जिनका काफी खोजबीन करने के बाद सभी लोग दो दिन बाद मिले और
गांव की पंचायत में नहीं बनी बात तो मामला पहुंचा थाने पीड़ित व्यक्ति ने बताया की स्थानीय पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए बना रही है दबाव
सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष परसामलिक छोटेलाल ने बताया की मामला संज्ञान में है दोनों पक्षों के लोग मौजूद हैं। अगर लोगो में नहीं बनी बात तो मामले की जांच कर किया जायेगा कानूनी कार्यवाही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






