महराजगंज/नौतनवा।
जनपद महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र आज दिनांक.22/08/2020दिन शनिवार की सुबह नौतनवां रेलवे स्टेशन के पास पोखरे मे एक युवक का शव उतराते हुए दिखाई पडने पर स्थानीय लोगों मे हडकंप मच गया। देखते ही देखते थोड़ी देर में काफी लोग वहां पर इकठ्ठा हो गये। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत आरपीएफ पुलिस के इन्स्पेक्टर भागीरथी एवं नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंची गयी। पुलिस ने लोगो की मदद से लाश को बाहर निकलवाया। और पोस्टमार्टम के लिए भेजने के तैयारी में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पाया था। मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने बताया की 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति रात्रि करीबन 10:30 बजे के लगभग शराब के नशे में चूर होकर अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी करके पोखरे में कूद गया था, जिसके बाद उसकी कोई जानकारी नही मिली। लावारिस मोटरसाइकिल को स्थानीय पुलिस ने बीते शुक्रवार की सुबह अपने कब्जे में ले लिया था। लोगों का अनुमान है कि शायद यह वही व्यक्ति तो नहीं जो 48 से 72 घंटे के बाद फूल कर पोखरे में उतराया दिखा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






