महराजगंज/गोरखपुर। गोरखपुर, नौतनवां, और बढंनी गोडा रुट पर भी दौडेगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेने 202.94 करोड़ की मंजूरी लखनऊ मंडल के गोरखपुर आननदनगर नौतनवां तथा आननदनगर बढंनी गोडा बहराइच रेल मार्ग पर भी विधुतीकरण के लिए रेलवे बोर्ड ने, 202.94 करोड़ रुपये स्वीकृति कर दिए है सामान्य दिनों में रुट से हमसफ़र सहित गोरखपुर एलटीटी दुगे आदि महत्वपूर्ण टेने चलती है इंटरसिटी पैसेंजर और डेमो टेने भी सुलभ रहती है रेल मागौ के विधुतीकरण का कार्य दो चरणों में होना है बृजमनगंज तथा दुसरे चरण में बृजमनगंज से गोडा तक रेल लाइन का विधुतीकरण होगा गोरखपुर नौतनवां मागे पर खंभो के फाउंडेशन का काये शुरू हो चुका है आननदनगर गोडा रेल खंड पर डाइग एवं सवैक्षण चल रहा है मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार डक्षसह के अनुसार लखनऊ मंडल के गोडा सुभागपुर छह किमी लंवे रेलमार्ग का विधुतीकरण पूरा हो चुका है 23 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त मागे का निरीक्षण करेंगे, 60 किमी लंबे गोडा बहराइच रेलमार्ग के विधुतीकरण को भी हरी झंडी मिल चुकी है रेलवे बोडे ने, 62.19 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृति कर दिया है गोरखपुर नौतनवां और आननदनगर बढंनी गोडा रेलमार्ग का विधुतीकरण पूरा होने के बाद इस मार्ग पर कार्य शुरू होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






