बृजमनगंज ब्यापार मंडल पुर्नगठन टीम के संरक्षक जगदम्बा जायसवाल,गौरव जायसवाल भाजपा नेता राकेश जायसवाल के साथ एसडीएम फरेन्दा राजेश जायसवाल से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या को अवगत कराते हुए कस्बे को जल्द से जल्द खोलने के लिए ब्यापारियों की तरफ से निवेदन किया गया कि छोटे बडे ब्यापार करनेवाले लोगों के सामने रोजीरोटी का आर्थिक संकट उमड रहा है आप के द्वारा लिखित सूचना जारी की जाय जिससे ब्यापारियों के मन मे उठ रही शंका दूर हो।
एसडीएम महोदय ने मीडिया के माध्यम से बताया कि 9 तारीख से 14 दिन पूरा होने पर कस्बा खोल दिया जायेगा। जिसका लिखित रिपोर्ट थाने पर कल साम 22 जुलाई 2020 को भेज दिया जायेगा। 23 जुलाई2020 दिन वृहस्पतिवार को कस्बा खुल जायेगा यदि इस बीच क्षेत्र में कोई और पाजिटिव रिपोर्ट आ जाता है तो लाकडाऊन आगे भी बढ सकता हैं अन्यथा 23 जुलाई से कस्बा बृजमनगंज खुल जायेगा।
। साथ में, आशीष, झीनक विश्वकर्मा, सनी कन्नौजिया भी मौजूद रहे। कस्बे पंकज,सौरभ,सनी जायसवाल, विवेक, मनोज जायसवाल, मुनीर अहमद, विजय जायसवाल, रफीक, छोटे, विशाल, अनमोल, रितेश, महेश,दिलीप, सुनील, अर्जुन, आदित्य, मुबारक, महमूद, सजीव, मनीष,टिनमिन, अमित,संतोष, प्रमोद, संदीप, मुन्ना, आलोक, मारुति, अरविंद, सुनील, बद्री, पंकज,भोला, दीपू,आर्यन, लक्ष्मी पटवा, विजय पटवा, धर्मेंद्र पटवा, दुर्गा पटवा, अनूप मणि, प्रदीप मणि, राजू जायसवाल,शिवप्रकाश,सनोज, महेदर,अमरेंद्र, महाजन, भुलई,मुमताज, ईस्लाम, चंदा,सूरज,मधुरश्याम,सफीक,गणेश, विष्णु, महेश, आदर्श, संजय,शशिभूषण, आनंद, राधेश्याम, घनश्याम, गोलू,मजनू, विमल,अनिल, उमेश, दिलीप सहित सैकड़ों ब्यापारी बंधुओं ने खुशी का इजहार किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






